top header advertisement
Home - उज्जैन << चेटीचंड महोत्सव को लेकर हुई सिंधी जागृति समाज की बैठक

चेटीचंड महोत्सव को लेकर हुई सिंधी जागृति समाज की बैठक


उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव को लेकर सिंधु जागृति समाज की बैठक रविवार को धनवानी हॉल में संरक्षक शिवा कोटवानी के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिसमें कार्यक्रम संयोजक महेश परियानी के मार्गदर्शन में अलग-अलग समितियां गठित की गई।
प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार बैठक में चेटीचंड पर 19 मार्च को प्रातः 9 बजे घंटाघर से भव्य पारिवारिक रैली निकालने के लिए गोपाल बलवानी के संयोजन में एक विशाल टीम का गठन किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए अध्यक्ष रमेश सामदानी ने बैठक में अपने विचार रखे। संचालन सचिव दौलत खेमचंदानी ने किया। बैठक में विशेष रूप से प्रताप रोहरा, तीरथ रामलानी, महेश गंगवानी, तुलसीदास राजवानी, पुष्पा कोटवानी, डॉ. मीना वाधवानी, होतचंद सेठिया, रमेश मोठरिया, विजय भागचंदानी आदि मौजूद थे।

Leave a reply