top header advertisement
Home - जरा हटके << अपने आप में अनोखा है यह कुत्ता, चला लेता है हैंडपंप और हल

अपने आप में अनोखा है यह कुत्ता, चला लेता है हैंडपंप और हल


जैसा की हम सब जानते ही कि कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार दोस्त समझा जाता है। साथ ही यह सबसे समझदार जीवों में से एक है। इसका सबूत हालही में इस कुत्ते ने दिया है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है, यह कुत्ता हैंडपंप से लेकर हल तक सब चला लेता है। इस वायरल वीडियो को देख कर लोग बहुत हैरान हो रहें हैं। आपने भी पहले कभी ऐसा कुत्ता नहीं देखा होगा जो इतने सारे काम कर लेता होगा। इस कुत्ते का नाम ‘लेमन द जायन्ट नौजर‘ है और यह रूस का है। यह हल चलाने से लेकर पानी की बाल्टी उठाने जैसे सभी कामों को आसानी से कर लेता है साथ ही यह हैंडपंप से पानी भी खींच देता है। इस कुत्ते के मालिक का नाम एलेक्जेडर मार्टिसिन है जो डॉग ट्रेनर हैं। उन्होंने ही इस कुत्ते को अच्छे ट्रेन किया है।

 

Leave a reply