top header advertisement
Home - उज्जैन << दत्त अखाड़ा के नए पीरजी का सम्मान कर शहरकाजी ने परंपरा निभाई

दत्त अखाड़ा के नए पीरजी का सम्मान कर शहरकाजी ने परंपरा निभाई


उज्जैन। दत्त अखाड़ा के पीरजी की गादी पर आसिन होने पर पूर्व परंपरा के
अनुसार महाराज श्रीमहंत सुंदरपुरी महाराज का मुस्लिम समाज की ओर से साफा
बांधकर शाल श्रीफल से अखाड़ा पहुंचकर सम्मान किया।
श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी ने बताया कि
पूर्व में भी पीरजी की गादि पर जब-जब नए गादिपति पदासीन हुए संपूर्ण
मुस्लिम समाज की ओर से कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए शहरकाजी द्वारा
सम्मान किया जाता रहा है। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से अमानउल्ला
खान, जाकिर मामू, मुजीब काजी, पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी, पार्षद
माया राजेश त्रिवेदी एवं दीपेन्द्र स्वार उपस्थित थे।

Leave a reply