प्रदेश में उज्जैन “दस्तक अभियान” में प्रथम शत-प्रतिशत से भी अधिक बच्चों का कवरेज
उज्जैन । प्रदेश में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शासन द्वारा
चलाए गए दस्तक अभियान में उज्जैन प्रथम स्थान पर रहा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.के. गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के
दौरान जिले में 196147 बच्चों को चिन्हित किया गया, जिनमें से 201744 बच्चों का कव्हरेज किया गया।
डिजिटाईज्ड बच्चों की तुलना में कवर्ड बच्चों का प्रतिशत 103 रहा है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। दस्तक
अभियान के दौरान बच्चों में मुख्य बाल्य कालीन बीमारियों का परीक्षण किया गया ताकि बाल मृत्यु दर को
कम किया जा सके। इस दौरान कुपोषित बच्चों की पहचान, एनीमिया (खून की कमी) की पहचान, निमोनिया
की पहचान, जन्मजात विकृतियों की पहचान, टीकाकरण की जानकारी एवं इन समस्त बीमारियों का चिन्हांकन
कर उपचार किया गया। साथ ही 05 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के घरों में ओ.आर.एस. के पैकेट भी वितरित
किए गए व परिजनों को बच्चों के उचित पोषण आहार एवं व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धुलाई के बारे में भी
समझाया गया।