लापरवाही से चल रही स्कुल बस पेड़ से टकराई , चार बच्चे घायल , आरोपी ड्रायवर गिरफ्तार
उज्जैन के पास नवा खेडा में विद्या भवन स्कुल की बस एक पेड़ से टकरा गयी . बस में सवार करीब २५ बच्चो में से चार बच्चो को चोट आई है . आसपास के राहगीर और आम लोगो ने बच्चो को बस से निकाला . दरअसल पेड़ से टकराने के बाद बस का आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया था . घटना के बाद नाना खेडा पुलिस ने आरोपी ड्रायावर को गिरफ्तार कर लिया है वन्ही मासूम बच्चे आरोप लगा रहे है की कई बार ड्रायवर शराब पि कर गाडी चलाता है और हमें जान से मारने की धमकी भी देता है नाना खेडा था के नवा खेडा में आज विद्या भवन स्कुल की बस एक पेड़ से टकरा गयी . जिसके बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होगया . नाना खेडा थाने के एस आई सलीम खान ने बताया की आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है वन्ही विद्यार्थियों के अभिभावकों ने आरोप लगाया की कई बार समझाने के बाद भी ड्रायवर शराब पीकर गाडी चलाता रहा है वन्ही आज भी ड्रायवर लापरवाही से गाडी तेज रफ़्तार से चला रहा था जिसके कारण ये हादसा होगा गया , फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है वन्ही बच्चो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी गयी . है लेकिन फिर सवाल उठता है की आर टी ओ की इतनी बड़ी सघन चेकिंग के बाद भी इस तरह की दुर्घटना कई सवाल खड़े करता है