महाकाल मंदिर में वर्षों से जमे 8 पुलिसकर्मी बदले पुजारी बोले-मंदिर खाली हो जब भी गर्भगृह में प्रवेश बंद करवा देते थे
उज्जैन महाकाल मंदिर में स्थित पुलिस चौकी पर पिछले कई सालों से पदस्थ 8 पुलिसकर्मियों का एक साथ ट्रांसफर कर दिया गया है। मंदिर की पुलिसचौकी पर एक साथ हुए इस बड़े बदलाव की खासी चर्चा है।
लंबे समय से यहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नहीं बदले जाने की एसपी को जानकारी थी। पुजारी दिलीप गुरु कहा हटाए गए पुलिसवालों में कई ऐसे थे जो मंदिर खाली होने के बावजूद आए दिन गर्भगृह में प्रवेश बंद करा देते थे। इसे लेकर पुजारियों की बहस होती थी। हाल ही में एसपी सचिन अतुलकर ने 151 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए है। इनमें महाकाल पुलिसचौकी पर पदस्थ आरसी धवन, एसके ठाकर, अरविंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, हरचंद्र, राजवीर, भंवरलाल जाट व योगेंद्र चंद्रावत शामिल है जिन्हें स्थानीय व जिले के थानों में भेजा गया है। इनके स्थान पर गोपाल सिंह गोहर, आरएस पचौरी, राजेंद्र जोशी, आरपी तिवारी, मोहनलाल भाटिया व रामरतन को भेजा गया हैं।