प्री-बोर्ड में दो कक्षाओं के विद्यार्थी एकसाथ बैठकर देंगे परीक्षा
उज्जैन | शहर सहित जिले के शासकीय स्कूलों में 9वीं की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। इधर अगले सप्ताह से शुरू होने वाली बोर्ड कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षा में एकसाथ दो कक्षाओं के विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जिले के 185 हाई स्कूल आैर हायर सेकंडरी स्कूलों में शनिवार सुबह 9वीं कक्षा की परीक्षा में हिंदी विषय का पेपर हुआ। 11वीं की वार्षिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो चुकी है। इधर मुख्यालय के निर्देश पर कक्षा 10वीं आैर 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा भी 7 फरवरी से शुरू होना है। 9वीं-11वीं के साथ प्री-बोर्ड परीक्षाएं होने से बैठक को लेकर असमंजस था।