कुष्ठ रोगियों के लिए “स्पर्श अभियान” 13 फरवरी तक रोगियों का होगा नि:शुल्क उपचार
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों को “स्पर्श अभियान” में शामिल होने की अपील की है। श्री चौहान ने अपील में कहा है कि कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाए जा रहे अभियान में शामिल होकर प्रदेश को कुष्ठ मुक्त बनाएं। इस अभियान में कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनके नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपने सन्देश में कहा है कि कुष्ठ रोग अब असाध्य नहीं है। इसके फैलाव के वैज्ञानिक तथ्य उजागर हो चुके हैं। इस रोगाणुजनित रोग का इलाज पूरी तरह बहु औषधि उपचार (एम.डी.टी.) से संभव है, जो सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं पर नि:शुल्क उपलब्ध है।