मुख्यमंत्री प्रेरणा संवाद में आज आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के माध्यम से विदयार्थियों को प्रेरणा देंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना, परीक्षा अवधि में तनाव रहित समय प्रबंधन के साथ ही छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा शनिवार 3 फरवरी को पूर्वाह्न 11.30 बजे दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के माध्यम से देंगे। मुख्यमंत्री भोपाल के शासकीय मॉडल हायर सेकेण्ड्री स्कूल में प्रेरणा संवाद करेंगे। शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री संजय गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रेरणा संवाद उज्जैन संभाग के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में दूरदर्शन व रेडियो के माध्यम से देखा व सुना जा सकेगा। श्री गोयल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री का संवाद संभाग के छात्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने संबंधी आदेश समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिये हैं।