top header advertisement
Home - उज्जैन << शिवनवरात्रि में बाबा श्री महाकाल विभिन्न स्वरूपों में देंगे दर्शन

शिवनवरात्रि में बाबा श्री महाकाल विभिन्न स्वरूपों में देंगे दर्शन


शिव नवरात्रि में प्रतिदिन सायंकालीन पूजन के पश्चात भगवान श्री महाकाल विभिन्न स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। शिवनवरात्रि के प्रथम दिन 5 फरवरी को चंदन का श्रृंगार होगा, 6 फरवरी को शेषनाग श्रृंगार, 7 फरवरी को घटाटोप श्रृंगार, 8 फरवरी को छबीना श्रृंगार, 9 फरवरी को होलकर श्रृंगार, 10 फरवरी को मनमहेश, 11 फरवरी को उमा महेश, 12 फरवरी को शिव तांड़व श्रृंगार, 13 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि की रात्रि में मंदिर गर्भगृह में श्री महाकालेश्वर भगवान की महापूजा होगी। उसके पश्चात 14 फरवरी को प्रातः 4 बजे भगवान को सप्तधान का मुखौटा धारण कराया जायेगा। साथ ही बाबा श्री महाकाल सवामन फूलों का पुष्प मुकुट धारण कर भक्तों को अपने दिव्य रूप में दर्शन देंगे।  
महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन 14 फरवरी को वर्ष में एक बार दोपहर को भस्मार्ती होगी। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान श्री महाकालेश्वर के पट सतत 44 घंटे खुले रहेंगे।

 

Leave a reply