top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान शिव का सबसे पावन पर्व महाशिवरात्रि 13 फरवरी को मनाया जायेगा

भगवान शिव का सबसे पावन पर्व महाशिवरात्रि 13 फरवरी को मनाया जायेगा


श्री महाकालेश्वर मंदिर में 5 फरवरी से शिवनवरात्रि प्रारंभ
उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर की पावन नगरी उज्जयिनी में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते है, और भगवान का पूजन अभिषेक कर अपने आप को धन्य समझते है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में 5 फरवरी से शिवनवरात्रि प्रारंभ होगी। महाशिवरात्रि पर्व 13 फरवरी को मनाया जावेगा। शिवनवरात्रि के 9 दिनों में भगवान श्री महाकालेश्वर को अलग-अलग वस्त्र -आभूषण मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुण्डमाल, छत्र आदि से श्रृंगारित किया जायेगा। नवे दिन नवरात्र का समापन महाशिवरात्रि के पूजन से होता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि के प्रथम दिन 5 फरवरी को मंदिर के नैवेद्य कक्ष में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर के पूजन के साथ कोटितीर्थ कुण्ड के पास स्थापित कोटेश्वर महादेव एवं श्री महाकालेश्वर भगवान के पूजन के साथ 9 दिवसीय शिवनवरात्रि के पूजन का संकल्प लिया जावेगा। मंदिर के शासकीय पुजारी पं. घनष्याम शर्मा के आचार्यत्व में प्रतिदिन 11 ब्राम्ह्णों द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर का अभिषेक एकादश-एकादशनि के रूद्र पाठ से किया जावेगा, तथा सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नवीन वस्त्र धारण करायेंगे।

 

Leave a reply