top header advertisement
Home - उज्जैन << दत्त अखाडा के नए गादी पति बने श्रीमहन्त सुंदरपुरी महाराज

दत्त अखाडा के नए गादी पति बने श्रीमहन्त सुंदरपुरी महाराज


पूजन के बाद जूना अखाडा का पंच बैठाएगा गादी पर
उज्जैन। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा दत्त अखाडा के नए गादीपति का चयन श्री पंच दशनाम जूना अखाडा की महासभा द्वारा कर लिया गया।
शुक्रवार को अखाडा में आयोजित पत्रकार वार्ता में जूना अखाडा के संरक्षक श्री महंत हरि गिरि महाराज ने बताया कि दत्त अखाडा के नए गादीपति के रूप में श्रीमहंत सुंदरपुरी महाराज को शनिवार 3 फरवरी को सुबह विधि-विधान से पूजन पश्चात गाड़ी पर विराजित कराया जाएगा। शनिवार को षोडशी भंडारा एवं समाधि पूजन का आयोजन भी किया गया। जिसमें देशभर के साधु संतों के साथ ही भक्त लोग दत्त अखाडा पहुंच गए हैं। दत्त अखाडा के षोडशी भंडारा कार्यक्रम में साधु संत बड़ी श्रद्धा के साथ पीर के रुप में श्री महंत सुंदरपुरी महाराज को गादी पर विराजित करने के पश्चात चादर ओढ़ाएंगे। इसके पूर्व शुक्रवार रात को दत्त अखाडा में जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पत्रकार वार्ता में मौजूद नए गादीपति श्री महंत सुंदर पुरी महाराज ने सभी को आशीर्वचन दिए इस दौरान जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत भागवत पुरी महाराज, सभापति श्री महंत सोहन गिरी महाराज, अखाड़े के अध्यक्ष श्री महंत उमा शंकर भारती महाराज, महामंत्री अभय पुरी महाराज, केदारपुरी महाराज, उपाध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी महाराज, प्रवक्ता विद्यानंद सरस्वती महाराज, बालक गद्दी पीठाधीश्वर श्री महंत पृथ्वी गिरी महाराज, जूना अखाडा के मंत्री श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज, श्रीमहंत कमल पुरी महाराज के साथ ही रमता पंच के श्री महंत गोल्डन बाबा, श्री महंत बलराज गिरी महाराज, श्री महंत मोहन भारती महाराज, थाना पति महंत इंदिरा नंद सरस्वती, नीलकंठ गिरी, योगमाता सैलजा देवी सहित अन्य सन्त मौजूद थे।

Leave a reply