top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्माेही अणि अखाड़ा में भगवानदास महाराज प्रतिनिधि नियुक्त

निर्माेही अणि अखाड़ा में भगवानदास महाराज प्रतिनिधि नियुक्त


उज्जैन। श्री पंच निर्माेही अणि अखाड़ा के श्रीमहंत राजेंद्र दासजी महाराज ने 2 फरवरी को उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज को पत्र सौंपते हुए निर्मोही अणि अखाड़ा में भगवानदास महाराज को प्रतिनिधि नियुक्त किया।
श्रीमहंत राजेन्द्रदास महाराज ने घोषणा की कि अब श्रीपंच निर्माेही अणि अखाड़ा के स्थानीय अखाड़ा परिषद एवं कभी भी उज्जैन में होने वाली अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में अखाडा के वरिष्ठ संत महंत भगवान दास महाराज हनुमंत निवास बेगमपुरा उज्जैन और महेश दास महाराज अंकपात राम मंदिर उज्जैन एवं श्री पंच निर्माेही अनी अखाड़ा में आगे से दोनों संतो द्वारा शासन प्रशासन में पत्र व्यवहार के लिए भी अखाडा इन्हें अधिकृत करता है। वे प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हो सकेंगे।

Leave a reply