top header advertisement
Home - उज्जैन << 15000 विद्यार्थियों ने ली नैतिकता की प्रतिज्ञा

15000 विद्यार्थियों ने ली नैतिकता की प्रतिज्ञा


जेसीआई उज्जैन ने नेशनल इंटीग्रिटी डे पर दिलाई शपथ
उज्जैन। उज्जैन जेसीआई इंडिया द्वारा 2 फरवरी को नेशनल इंटीग्रिटी डे
मनाया गया। जिसमें सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, कालिदास मांटेसरी स्कूल,
मॉडल स्कूल, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल, लोकमान्य तिलक स्कूल, महादजी सिंधिया
स्कूल, ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज नालंदा स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण
संस्थानों के लगभग 15000 विद्यार्थियों को इंटीग्रिटी डे के अंतर्गत
नैतिकता की शपथ दिलाई गई।
जेसीआई उज्जैन के पीआरओ प्रशांत सोनी ने बताया कि विद्यर्थियों ने अपने
विद्यालय, घर परिवार एवं समाज में स्वस्थ एवं नैतिक वातावरण का निर्माण
करने, उन सभी सिद्धांतों का अनुपालन करने जिसमें परिवार और देश के सम्मान
में वृद्धि हो, किसी भी प्रकार की धोखेबाजी असत्य अथवा चोरी के प्रलोभन
से सर्वथा दूर रहने, जीवन पर्यंत सर्वाेच्च श्रेणी की इमानदारी व नैतिक
मूल्यों और दूसरों के प्रति सम्मान का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई ।
विभिन्न स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर सभी स्कूलों के स्टाफ एवं प्रबंधको का विशेष सहयोग जेसीआई
परिवार को प्राप्त हुआ। शपथ दिवस के अवसर पर उज्जैन के संभ्रांत परिवारों
के युवा वर्ग की संस्था जेसीआई उज्जैन के लगभग 100 सदस्यों ने अलग-अलग
समूहों में प्रत्येक स्कूल में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को शपथ
दिलवाई। जेसीआई उज्जैन के संस्थापक अध्यक्ष विवेक गुप्ता, अध्यक्ष अजय
मित्तल, सचिव सिद्ध बंसल आदि ने स्कूलों के प्रबंधन का आभार ज्ञापित
किया। कार्यक्रम में जेसीआई के सदस्यगण पवन जैन, मृदुल बंसल, विनोद
लुल्ला, अंकित बंसल, अभिषेक कुकरेजा, अमरीश जैन, धीरेंद्र जैन, विशाल
गांधी, मनीष दुग्गड़, गिरीश सोनी, अन्नू पोरवाल, अंकित पोरवाल, अश्विन
पोरवाल, आलोक एरन, आनंद जडिया, रोहित तोतला, अभिषेक मित्तल, रितिक नीमा,
मुर्तजा शाकिर, पुनीत मित्तल, अजय भावसार, शैलेंद्र गंगवाल, अरिहंत जैन,
जयेश श्रॉफ, अभिषेक अग्रवाल, ऋषभ जैन, आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply