top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल में महाशिवरात्रि की तैयारी गर्भगृह में चांदी के रूद्र यंत्र की पॉलिश शुरू

महाकाल में महाशिवरात्रि की तैयारी गर्भगृह में चांदी के रूद्र यंत्र की पॉलिश शुरू


उज्जैन | महाकाल मंदिर में शिवरात्रि महापर्व की तैयारियां चल रही हैं। कोटितीर्थ कुंड की सफाई के बाद गुरुवार से पुताई का काम शुरू हुआ। उज्जैन के ही आभूषण व्यापारी रूपेश परमार के नेतृत्व में चार कारीगरों ने गर्भगृह में शिवलिंग के ऊपर छत पर लगे चांदी के रूद्र यंत्र की पॉलिश का काम शुरू किया। इस दौरान आम प्रवेश बंद रखा गया। यह कार्य तीन दिन चलेगा। यंत्र के साथ गर्भगृह में चांदी की दीवारें व गेट आदि भी पॉलिश कर चमकाए जाएंगे।

 

Leave a reply