top header advertisement
Home - उज्जैन << सभामंडप से हटने लगा मलबा तीन दिन में तैयार कर देंगे

सभामंडप से हटने लगा मलबा तीन दिन में तैयार कर देंगे


उज्जैन | महाकाल मंदिर के सभामंडप निर्माण स्थल पर जमा मलबा गुरुवार से हटना शुरू हो गया। इसके ग्राउंड फ्लोर को तैयार करने के लिए ठेकेदार के लोग दिनरात लगे हैं। अगले तीन दिन में यह तैयार हो जाएगा। सभामंडप निर्माण कर रहे देवास के ठेकेदार दिनेश शुक्ला ने बताया मंदिर में 5 फरवरी से शिव नवरात्रि पर्व शुरू हो जाएगा। समिति के टारगेट अनुसार इसे तीन दिन में तैयार कर देंगे। दो दिन में मलबा पूरा साफ हो जाएगा। समिति चाहे तो दर्शनार्थियों की लाइन चलाने में इसका उपयोग कर सकती है।

शिवरात्रि दर्शन प्लान तैयार, पिछले वर्ष जैसा प्रवेश-निर्गम : समिति ने 13 फरवरी को शिवरात्रि पर्व पर मंदिर का दर्शन प्लान पूर्व में ही तैयार कर लिया है। प्रशासक अवधेश शर्मा ने बताया पिछले वर्ष की तरह ही आम दर्शनार्थी माधव सेवा न्यास तरफ व 250 टिकट एवं अन्य वीआईपी पास वाले शंख द्वार के सामने फेसेलिटी सेंटर से प्रवेश कर जूना महाकाल से बाहर होंगे। दर्शन प्लान के अलावा अन्य तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर जरूर प्रवचन हॉल में मानसेवियों व पंडे-पुजारियों की बैठक बुलाएंगे।

Leave a reply