top header advertisement
Home - उज्जैन << पीएचई नगर निगम का अर्धशतक

पीएचई नगर निगम का अर्धशतक


कलेक्टर जिला उज्जैन द्वारा गंभीर बांध के कैचमेंट एरिया में इकट्ठा पेयजल को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दिनांक 18-09-2017 से लागू किए गए पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल नगर पालिक निगम उज्जैन के निर्देशों पर तथा प्रभारी जल कार्यसमिति श्रीमती कलावती जी यादव की अनुशंसा पर आयुक्त डॉ. विजय कुमार जे नगर निगम उज्जैन द्वारा पीएचई नगर निगम के दो दल बनाकर गंभीर डेम का पेट्रोलिंग कार्य कराया जा रहा है। आदेश दिनांक से ही गंभीर के सहायक यंत्री राजीव शुक्ला के निर्देशन में दोनों दलों द्वारा गंभीर डैम में पानी चोरी रोकने हेतु लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है तथा छापेमारी कर नदी से पानी ले रहे अवैध मोटर पंपों की जब्ती की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 1 फरवरी 2018 को प्रातः 6:00 बजे दल प्रभारी सहायक यंत्री राजीव शुक्ला के नेतृत्व में सर्चिंग हेतु रवाना हुआ और प्रातः 11:00 बजे ग्राम बामन बड़ौदा से 10 HP और 5 स्टेज का सबमर्सिबल मोटर पंप जप्त किया गया। उक्त मोटर पंप किनारे से लगभग 15 फीट दूर और 10 फीट पानी में डूबा हुआ था अत्यधिक वजनी होने के कारण पंप को लगभग 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पानी से बाहर निकाला जा सका। उक्त पंप का बाजार मूल्य लगभग ₹40000 है तथा 1 क्विंटल से अधिक वजनी है यह गंभीर से इस रबी सीजन की 50वी मोटर पंप जपती है। दल के सदस्यों में सतनारायण, सेवाराम, परवीन, रमेश, रफी अहमद जैदी, महेश चौधरी इत्यादि शामिल थे।

Leave a reply