सुलभ कॉम्पलेक्स पर २० हजार का जुर्माना सायकल यात्रा में दिये आयुक्त ने निर्देश
उज्जैन आयुक्त डॉ. विजय कुमार जे का सायकल भ्रमण दल गुरूवार को वार्ड क्रमांक १७ के विभिन्न क्षैत्रों में पहुंचा और हीरामिल की चाल स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स में गंदगी पाए जाने तथा कर्मचारी नहीं मिलने से सम्बंधित संचालनकर्ता सुलभ इंटर नेशनल पर २० हजार रू. का जुर्माना किये जाने के निर्देश गए हैं।
आयुक्त डॉ. विजय कुमार जे हीरामिल की चाल, मायापुरी, छोटी मायापुरी, कृष्णन विला, विस्थापित बस्ती, प्रेम एवेन्यु , रतन एवेन्यु् इत्यादि क्षैत्रों का निरीक्षण किया। इन क्षैत्रों में मूलतः पेयजल, नाले नाली और सड़कों की समस्याएं पाई गई।
आयुक्त ने निर्देशित किया कि :-
वार्ड क्रमांक १७ के सम्पूर्ण क्षैत्र की पेयजल समस्या का समाधान तत्काल सुनिश्चित करने हेतु प्रचलित पाईप लाईन चैक करें, जहां दुरूस्ती अपेक्षित हो दुरूस्त करें तथा नवीन पाईप लाईन की आवश्यकता हो तो प्रस्तावित करें।
वार्ड क्षैत्र के समस्त नालों की तत्काल सफाई कराई जाए।
बंद और क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मतत के साथ ही नालों के नवनिर्माण सम्बंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
सड़कों, गलियों में अपेक्षित निर्माण सम्बंधी प्रस्ता्व दें।
वार्ड क्षैत्र की सुलभ एवं सार्वजनिक शोचालय मुत्रालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करें।
वार्ड क्षैत्र की नियमित सफाई सुनिश्चित करें।
हीरामिल की चाल स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स में गंदगी पाए जाने पर रू. २० हजार का जुर्माना किया जाए तथा प्रत्येक सुलभ एवं सार्वजनिक शोचालय में नियुक्त कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
भ्रमण के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य समिति श्री मांगीलाल कड़ेल, उपायुक्त श्री आर.पी. श्रीवास्त्व, श्री योगेन्द्र, पटेल, अधीक्षण यंत्री श्री हंसकुमार जैन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवेक जैन, कार्यपालन यंत्री श्री अरूण जैन, जनसम्प र्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी आदि उपस्थित रहे।