top header advertisement
Home - जरा हटके << कपल ने लेडीज बाथरूम में रचाई शादी, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

कपल ने लेडीज बाथरूम में रचाई शादी, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप



नई दिल्ली। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई कपल कुछ हटकर करते है। कई कपल ऐसी जगह जाकर शादी करने का फैसला करते है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते है। इन दिनों बाथरूम में शादी करने की खबर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। जी हां, ब्रायन स्कूल्ज और मारिया स्कूल्ज ने दो जनवरी को बाथरूम में शादी रचाई है। यह खबर सुनकर हर कोई हैरान है, आखिरकार इस कपल ने शादी के लिए बाथरूम ही क्यों चुना। 

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दूल्हे की मां को बाथरूम में सांस लेने में परेशानी हुई और उनको बाथरूम में ही ऑक्सीजन देने का फैसला किया गया। ब्रायन ने बताया, हम कोर्ट के बाहर बैठे थे और अंदर जाने का इंतजार कर रहे थे।
तभी उनकी मां का कॉल आया और उन्होंने बताया कि उनको सांस लेने में परेशान हो रही है। उस वक्त उनकी मां बाथरूम में ही थीं। देखा कि उनका चेहरा पीला हो चुका था, पसीना आ रहा था और वो बात नहीं कर पा रही थीं। मोनमाउथ काऊंटी के अफसरों ने ब्रायन की मां को बाथरूम में ही ऑक्सीजन देने का फैसला किया।
मॉनमाउथ काउंटी पुलिस कार्यालय ने फेसबुक पर लिखा- कपल मां को लेकर काफी दुखी था और शादी को 45 दिन के लिए टालने का फैसला ले रही थी क्योंकि उन्हें शादी का लाइसेंस लेने में 45 दिन का वक्त लगता अफसर ब्रायन की मां को बाथरूम से बाहर नहीं लाना चाहते थे। उन्होंने बाथरूम में ही शादी कराने का फैसला लिया। जज कैटी गुमर बाथरूम में शादी के लिए राजी हो गईं।

Leave a reply