कलश यात्रा का स्वागत
उज्जैन। संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती पर निकली कलश यात्रा का भव्य स्वागत नईसड़क पर कांग्रेस नेता रवि राय के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर हरिसिंह यादव, अजीत मंगलम, सरदार भाई, नरेन्द्र गौड़ एडव्होकेट, प्रतीक भावसार, जुजर कापड़िया, गिरीश चौहान आदि उपस्थित थे। यह जानकारी कांग्रेस नेता सलीम भाई ने दी।