top header advertisement
Home - उज्जैन << परेशान रहवासियों ने किया नगर निगम का घेराव-चेतावनी

परेशान रहवासियों ने किया नगर निगम का घेराव-चेतावनी



परेशान रहवासियों ने किया नगर निगम का घेराव-चेतावनी, पानी और आवास की समस्या नहीं सुधरी तो करेंगे मक्सी रोड़ जाम
उज्जैन। आवास योजना में गड़बड़ी के विरोध में गुरूवार को वार्ड 41 के रहवासियों ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ एवं क्षेत्रीय पार्षद ताराबाई मालवीय के नेतृत्व एवं माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के संयोजन में नगर निगम का घेराव किया। ज्ञापन सौंपकर कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं देने में भाजपा का बोर्ड असक्षम साबित हो रहा है, शहर के 20 प्रतिशत क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचा पा रहा। आवास योजना के नाम पर नगर निगम के अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, दूसरी किश्त जारी करने के लिए अधिकारियों के पास समय नहीं, लोग किराये के मकानों में तथा खुले में रह रहे हैं, गरीब बस्ती पीने के पानी के लिए तरस रही, हैंडपंपों में भी जल स्तर कम हो जाने से पानी नहीं है। निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर पानी और आवास योजना में गड़बड़ी को दूर करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि आयुक्त ने मांग नहीं मानी तो चरणबध्द आंदोलन किया जाएगा तथा मक्सी रोड़ पर चक्काजाम किया जाएगा।
पूर्व पार्षद सुंदरलाल मालवीय के अनुसार वार्ड क्रमांक 41 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 500 आवेदन थे। पौने दो सौ को राशि स्वीकृत हुई उन्हें भी पूर्ण रूप से राशि नहीं दी। पात्र हितग्राहियों की प्रथम किश्त जारी हुई जिसमें हितग्राहियों द्वारा अपने भवनों की कॉलम, दीवार निर्माण कर ली किंतु उक्त योजना की दूसरी किस्त आज तक हितग्राहियों के खातों में नहीं आने के कारण राशि के अभाव में भवनों का निर्माण अधूरा पड़ा है। इसी प्रकार कई हितग्राहियों के बैंक खातों में दूसरी किस्त आ गई तो तीसरी नहीं आई और किसी की तीसरी आई तो चौथी नहीं आई ऐसे में अधिकांश हितग्राही ऐसे हैं जिन्हें घर पर छत नहीं होने के कारण खुले में जीवन यापन करना पड़ रहा है। देवलमाता झुग्गी झोपड़ी, कंचनपुरा झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र सूची में शामिल हैं और हितग्राहियों द्वारा आवेदन फार्म भी जमा कर दिये हैं कि आज तक यहां सर्वे कार्य नहीं किया गया। योजना की राशि जल्द से जल्द हितग्राहियों के खातों में डाली जावे जिससे कि वह अपने मकानों का निर्माण पूर्ण कर सकें। पात्र झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों का सर्वे कार्य जल्द से जल्द किया जाए। ज्ञापन सोंपते हुए अजीतसिंह ठाकुर, दीपक मेहरे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, संजय मालवीय, फरियाद भाई, कुबेर मालवीय, जयसिंह, जितेन्द्रसिंह दरबार, मुजीब, जमीर लाला आदि ने चेतावनी भी दी कि उपरोक्त समस्याओं के निराकरण हेतु कई बार अवगत कराया गया अब यदि 7 दिनों में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो निगम के गेट पर रहवासियों के साथ धरना प्रदर्शन सहित उग्र आंदोलन किया जाएगा। 
गंदी राजनीति के कारण रहवासी पानी को तरस रहे
सुंदरलाल मालवीय ने आरोप लगाया कि पीने के पानी के मामले में भी क्षेत्रवासी राजनीति के शिकार हैं। कलावती यादव यहां का पानी बंद कराती है। नीमनवासा संगम नगर में पानी की पाईप लाईन नहीं होने के कारण रहवासियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटक कर दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है। नीमनवासा, संगमनगर में पानी की पाईप लाईन बिछाई जाए जिससे रहवासियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। नीमनवासा, गलपुरा एवं पांड्या खेड़ी में पानी की पाईप लाईन बिछा दी गई है परंतु उसे आज तक चालू नहीं किया गया है जिसके कारण क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई है। बिछाई गई पानी की पाईप लाईन को जल्द से जल्द चालू कराया जाए। 
सफाई व्यवस्था ध्वस्त, मेटकर्मी को हटाने की मांग
वार्ड में सफाई व्यवस्था काफी खराब है, सफाई व्यवस्था हेतु मेटकर्मी दिनेश चौहान वार्ड में नियुक्त है उसका सफाई व्यवस्था एवं सफाई कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं होने के कारण वार्ड की सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। सफाई को लेकर वार्ड की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। रहवासियों ने ज्ञापन सौंपकर दिनेश चौहान का स्थानांतरण वार्ड 41 से अन्य वार्ड में किये जाने की मांग की। 

Leave a reply