संसार त्याग करने जैसा, संयम पाने जैसा होना चाहिये
उज्जैन @ श्रैयांसनाथ राजेन्द्र सुरि जैन मंदिर की पावन प्रतिष्ठा निमित्त आयोजित पन्चान्हिका महोत्सव के प्रथम दिवस पर आचार्य देवेश नित्यसेन सुरिश्वरजी म.सा. एवं जयरत्नसुरिश्वरजी म.सा. ने कहा कि संसार त्यागने जैसा एवं पाने जैसा संयमी जीवन है। पूज्य मुनिराज निपुण रत्न विजयजी म.सा. ने कहा कि ज्ञानी भगवंत कहते हैं कि दो तरह के संसार होते हैं। प्रथम बाह्य संसार एवं दूसरा अभ्यंतर संसार। हमें अपने आंतरिक संसार जीवन को जीना चाहिये। पूज्य मुनिराज विद्वरत्न विजयजी म.सा. ने कहा कि परमात्मा की वाणी को हमने सुना जरूर है पर समझा नहीं है। अतः हमें उनकी वाणी को अपने जीवन में उतारना चाहिये।
प्रतिष्ठा महोत्सव के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पगारिया एवं राजेन्द्र पटवा ने बताया कि पूज्य आचार्यद्वय की पावन निश्रा में दो दीक्षार्थी बहनों का संयमी जीवन पर अग्र होने पर श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया। आचार्यद्वय ने दोनों बहनों को अपने मुखारबिंद से दीक्षा का मुहूर्त प्रदान किया। दीक्षा लेने वाली बहनें बड़नगर से प्रेमलता बेन रमेशचंद्र औरा और नागदा से रितू बेन सीताराम सुनहरिया है। गुरूवार को अतिथि के रूप में उपस्थित नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक श्रीमाल एवं नागदा संघ का सम्मान संघ अध्यक्ष सुशील गिरिया, परिषद अध्यक्ष मनीष पीपाड़ा, अतुल चत्तर, कपिल सकलेचा, विजय गादिया, सुरेश पगारिया, पुष्पेन्द्र जैन, नवीन गिरिया, प्रकाश गादिया, निलेश संघवी, सोहन आंचलिया, गौरव लुक्कड़, योगेश पगारिया, प्रवीण गादिया, अर्पित चपलोद, दिनेश जैन, पुष्पेन्द्र सकलेचा द्वारा किया गया। सुबह पूज्य आचार्यद्वय की निश्रा में प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिवस पर शुभ मुहूर्त में कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना एवं ध्वजारोहण किया गया जिसका लाीा सुशीलकुमार बसंतीलाल गिरिया परिवार द्वारा लिया गया। प्रातः नवकारसी का लाभ प्रकाशचंद प्रवीणकुमार गादिया परिवार द्वारा लिया गया। सुबह के स्वामी वात्सल्य का लाभ विजयकुमार सागरमल गादिया एवं शाम के स्वामी वात्सल्य का लाीा सोहनलाल जीतमल गादिया परिवार द्वारा लिया गया। दोपहर में भक्तांबर महापूजन का लाभ विजयकुमार चांदमल गादिया परिवार द्वारा लिया गया। शाम को कुमारपाल महाराज बनकर जुलूस के रूप में भगवान की आरती का लाभ नवीनकुमार बसंतीलाल गिरिया परिवार ने लिया। संचालन राजेश पगारिया ने किया एवं आभार मांगीलाल डांगी ने माना।
आज नवगृह, दस दिग्पाल, पाटला पूजन के साथ 108 पार्श्वनाथ महापूजन
नवगृह, दस दिग्पाल, पाटला पूजन के कार्यक्रम आज 2 फरवरी को सुबह आचार्यद्वय की पावन निश्रा में शुभ मुहूर्त में होंगे। इसका लाभ सोहनलाल आंचलिया परिवार ने लिया है। प्रतिष्ठा महोत्सव के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पगारिया एवं राजेन्द्र पटवा के अनुसार दोपहर में 108 पार्श्वनाथ महापूजन आचार्यद्वय की निश्रा में होगा। इसका लाभ सुरेशचंद्र हितेशकुमार पगारिया परिवार ने लिया है। साधार्मिक भक्ति का लाभ सोहनलाल आचलिया, भूपेन्द्रकुमार गजेन्द्रकुमार सकलेचा एवं चांदमल विजयकुमार सकलेचा परिवार द्वारा लिया गया। शाम को कुमारपाल महाराज द्वारा भगवान की महाआरती की जाएगी। रात्रि 8 बजे श्रीसिध्द चक्र एवं श्रीपाल मयणा सुंदरी पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति बहु परिषद द्वारा की जाएगी। आचार्यद्वय की पावन निश्रा में प्रतिदिन सुबह प्रतिक्रमण, भक्तांबर एवं प्रवचन होंगे। सभी कार्यक्रमों में धर्मालुजनों से शामिल होने का अनुरोध संघ अध्यक्ष सुशील गिरिया एवं परिषद अध्यक्ष मनीष पीपाड़ा ने किया है।