top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय भाषा अभियान की प्रांतीय बैठक हुई

भारतीय भाषा अभियान की प्रांतीय बैठक हुई


Ujjain @ शिखा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रकल्प भारतीय भाषा अभियान के मध्य भारत प्रांत की प्रांतीय बैठक निजी महाविद्यालय में हुई। प्रांत संयोजक डॉ. एसएन शर्मा ने बताया बैठक में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों तथा विधि के पाठ्यक्रमों, प्रतियोगी परीक्षाओं में क्षेत्रीय भारतीय भाषा के प्रयोग की आवश्यकता एवं महत्व को प्रतिपादित किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता हरियाणा उच्च न्यायालय के अति. उप महाधिवक्ता अरुण भारद्वाज ने विधिक एवं संवैधानिक प्रावधानों की विशद् व्याख्या की। अध्यक्षता अति. उप महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी ने की। दूसरे सत्र के वक्ता भारत सरकार के असि. सॉलीसिटर जनरल दीपक रावल थे। बैठक में शिवचरण शर्मा, बीएल बैरागी, दिनेशचंद्र पंड्या, विजय पटेल, डॉ. राकेश ढंड, डॉ. पीयूष पंड्या, डॉ. विवेक नागर मौजूद थे। संचालन दिलीप पोटभरे ने किया।

Leave a reply