top header advertisement
Home - उज्जैन << पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में 18 ट्रेनों में बढाए कोच

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में 18 ट्रेनों में बढाए कोच


Ujjain @ मुंबई, हरिद्वार, वलसाड़, लखनऊ, पुरी जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। रेलवे ने रतलाम मंडल से चलने वाली 18 ट्रेन में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए हैं। इनमें से दो ट्रेन का लाभ यात्रियों को मार्च में भी मिलेगा। रेलवे  के मुताबिक 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर, 12911 वलसाड़-हरिद्वार, 19062 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस, 19061 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर, 22918 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस, 22909 वलसाड़-पुरी, 19305 इंदौर-गुवाहाटी, -12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर, 19022 लखनऊ जं.-बांद्रा टर्मिनस में कोच बढ़ाए हैं।

Leave a reply