विक्रम विश्वविद्यालयों ने सात परीक्षा के परिणाम घोषित
Ujjain @ विक्रम विवि ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के सात परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इनमें बीयूएमएस फर्स्ट प्रोफ., बीयूएमएस (नया कोर्स) सेकंड प्रोफ., बीयूएमएस (पुराना कोर्स) सेकंड प्रोफ., बीयूएमएस थर्ड प्रोफ., एमए (भा.इ.पु.सं.) सीबीसीएस तृतीय सेमेस्टर, एमए (मानव अधिकार) सीबीसीएस तृतीय सेमेस्टर और एमए (राजनीति विज्ञान) सीबीसीएस तृतीय सेमेस्टर के परिणाम शामिल हैं।