top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे उज्जैन के 6 खिलाड़ी

राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे उज्जैन के 6 खिलाड़ी



उज्जैन। नागपुर (महाराष्ट्र) में होने वाली 40वीं सीनियर पुरुष वर्ग राष्ट्रिय साइकिल पोलो प्रतियोगिता उज्जैन से 6 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में उज्जैन जिले से सर्वाधिक खिलाड़ी चयनित हुए हैं। उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ 2 फरवरी को होगा तथा समापन 4 फरवरी को नागपुर के कस्तूरचंद पार्क मैदान पर होगी। इस प्रतियोगिता में देश के 25 राज्य एवं सैन्य टुकड़ियों की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
उज्जैन जिला सचिव उत्कर्षसिंह सेंगर के अनुसार मध्यप्रदेश की टीम बुधवार शाम 7.30 बजे नर्मदा एक्सप्रेस ट्रैन से उज्जैन से रावाना हुई। मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 6 खिलाडी उज्जैन जिले से चयनित हुए। 2 खिलाडियों का चयन देवास से हुआ एवं कोच मनीष ओक इंदौर से होंगे। देवास के मोहित जोशी टीम मैनेजर की भूमिका में होंगे व मध्य प्रदेश की कमान उज्जैन के अभय पाल संभालेंगे। मध्यप्रदेश साइकिल पोलो दल में उज्जैन से विवेक मौलिक, विवेक यादव, अरुण बैरागी, मंगेश, जयंत राठौर, अभय पाल, देवास से यश जोशी, वरुण शामिल हैं। रवाना होने से पूर्व टीम को मध्यप्रदेश साइकिल पोलो एसोसिएशन एवं उज्जैन जिला साइकिल पोलो एसोसिएशन के पदाधिकारियो उल्लास वैद्य, अजय भावे, उत्कर्षसिंह सेंगर, प्रबोध पंड्या, निश्छल यादव ने जीत के होसलों के साथ विदा किया। 

Leave a reply