top header advertisement
Home - उज्जैन << रविदास जयंति पर निकली शोभायात्रा, रामघाट पर हुए विविध आयोजन

रविदास जयंति पर निकली शोभायात्रा, रामघाट पर हुए विविध आयोजन


Ujjain @ रविदास समाज ने आज सद्गुरु रविदास जयंती पर चामुण्डा माता चौराहे से जुलूस निकाला। इसके साथ रामघाट स्थित संत रविदास प्रतिमा पर पूजन व घाट पर आयोजन रखे गए। चामुंडा माता चौराहा पशुपतिनाथ परिसर से रविदास सेवक संघ द्वारा कलश यात्रा व जुलूस निकाले गए। 

रविदास जयंती के अवसर पर आज उज्जैन शहर में जगह जगह अनेक आयोजन हुए समाज जनों ने बढ़ी धूम धाम के साथ संत रविदास की जयंती मनाई इस दोरान  चामुण्डा माता चौराहे से जुलूस निकाला। इसके साथ रामघाट स्थित संत रविदास प्रतिमा पर पूजन व घाट पर आयोजन रखे गए।वही सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ स्नेह भोज आयोजन हुआ । रामघाट पर भी सुबह से संत रविदास व्याख्यान तथा पूजन कार्यक्रम जारी था। सुबह से ही समाजजन रविदास पूजन के लिये घाट पर पहुंच रहे थे। वहीं सुबह ११ बजे से संत रविदास व्याख्यान शुरू हुए। अध्यक्ष कोकालाल सुनहरे, सहसंयोजक हीरालाल सूर्यवंशी, नन्दकिशोर मंडेरिया, राजेश सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में समाजजन व महिला मण्डल की सदस्य शामिल हुई। जुलूस चामु्रंडा माता से कोयला फाटक कोतवाली, नईसड़क, दौलतगंज, मालीपुरा होकर देवासगेट व प्रेमछाया परिसर पहुंचा 

 

Leave a reply