चन्द्रग्रहण का दिखा असर, मंदिरों में कम पहुंचे श्रद्धालु
Ujjain @ साल के पहले चन्द्र ग्रहण का असर देशभर के मंदिरों में भी देखने को मिला सुभा आरती के बाद से ही अधिकांश मंदिरों में प्रवेश बंद कर दिया गया था वही ग्रहण के चलते मंदिरों में श्रद्धालु की संख्या भी कम रही। देश भर मे साल के पहले चन्द्र ग्रहण का असर देखने को मिला देशभर में मंदिरों में श्रद्धालु का प्रवेश आरती के बाद से बंद कर दिया गया कई जगहों पर तो सुभा आरती के बाद ही पट बंद कर दिए गए उज्जैन के प्रमुख मंदिर महाकाल मंदिर में में भी श्रद्धालु का प्रवेश गर्भ गृह में बंद कर दिया गया साथ ही मंगल नाथ मंदिर में आज भात पूजा नहीं हुई मंदिर वही पुजारियों के द्वारा महारुद्राभिसेक किया गया इस दोरान पुजारी प्रथ्विराज ने बताया की ग्रहण के दोरान भगवान की अर्धना करने और दान धर्म करने का अधिक महत्व हे साथ ही ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए भगवान् के नाम का जाप करना चाहिए आज मंदिर में इसी के चलते महारुद्राभिसेक किया गया जिसके चलते पुरे देश वासियों पर ग्रहण का असर लाभकारी हो।