चंद्रग्रहण से पूर्व रणजीत हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड एवं महाआरती
उज्जैन। चंद्रग्रहण के पूर्व क्षिप्रा तट स्थित रणजीत हनुमान मंदिर पर
सुंदरकांड पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया।
संयोजक हरिसिंह यादव, रवि राय, शैलेन्द्र मित्तल, अजीत मंगलम द्वारा
रणजीत हनुमान तथा विश्वात्मानंद महाराज का पूजन किया गया। समापन पर पं.
सुलभ शांतुगुरू महाराज की उपस्थिति में महाआरती हुई तत्पश्चात महाप्रसादी
का आयोजन हुआ। शैलेन्द्र मित्तल के अनुसार इस अवसर पर समाजसेवी अजीत
मंगलम का आर्विभाव दिवस भी मनाया गया।