top header advertisement
Home - उज्जैन << समानता आंदोलन का सदस्यता अभियान प्रारंभ

समानता आंदोलन का सदस्यता अभियान प्रारंभ



निर्दाेष निर्भय समानता आंदोलन उज्जैन इकाई के संयोजक तथा एडवोकेट अमित उपाध्याय विधि प्रकोष्ठ के उज्जैन संभाग के सयोंजक बने
उज्जैन। समानता आंदोलन की बैठक में डॉ. निर्दाेष पाठक निर्भय को आंदोलन की उज्जैन इकाई का संयोजक मनोनीत किया गया। साथ ही समानता आंदोलन का सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया गया। जिसमें पहले ही दिन बड़ी संख्या में आंदोलन में भाग लेने हेतु सदस्य बने।
आंदोलन के संस्थापक संयोजक यशवंत अग्निहोत्री के अनुसार जातिगत आरक्षण के विरोध में गठित समानता आंदोलन की उज्जैन इकाई की बैठक औदिच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला क्षीरसागर पर रखी गई। बैठक में आंदोलन हेतु संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान एवं आंदोलन की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। अग्निहोत्री ने बताया कि बैठक में सर्वानुमति से डॉ. निर्दाेष पाठक निर्भय को उज्जैन इकाई के संयोजक एवं एडवोकेट अमित उपाध्याय को समानता आंदोलन विधि प्रकोष्ठ में उज्जैन संभाग संयोजक सर्वानुमति से मनोनीत किये गए। बैठक में सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, प्रणव गर्ग, अभिषेक दवे, राजेश जैन, सुबोध शर्मा, तपेश पाठक, गोपाल महाकाल, अमित मेहता, एन एस पंवार, हेमंत कश्यप, हेमंत उपाध्याय, मनीष कुमावत, क्षितिज प्रांजल सहित बड़ी संख्या में आंदोलन के सहभागी उपस्थित थे।

Leave a reply