top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आचार्यद्वय का मंगल प्रवेश

प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आचार्यद्वय का मंगल प्रवेश


Ujjain @ 1 से 5 फरवरी तक प्रतिष्ठा महोत्सव में सान्निध्य प्रदान करने के लिए श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के पट्टधर आचार्य देवेश श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा एवं आचार्य श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वरजी मसा आदि साधु व साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश आज अवंति पाश्र्वनाथ से शुरू हुआ। चल समारोह नयापुरा स्थित उपाश्रय में पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा। इसमें ऊर्जा मंत्री पारस जैन भी शामिल हुए। सुबह अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर में नवकारसी हुई। इसके बाद 9 प्रवेश सामैय्या निकला जो श्री श्रेयांशनाथ राजेंद्र सूरि जैन मंदिर नयापुरा पहुंचेगा। मंगल प्रवेश पर कलश का लाभ संदीपकुमार संजयकुमार सांवरा परिवार एवं प्रथम गवली का लाभ विजयकुमार सागरमल गादिया परिवार ने लिया। साधार्मिक भक्ति का लाभ माणकलाल राजेश कुमार चत्तर चपलोद एवं रितेश कुमार, नीलेश कुमार, संजय कुमार संघवी परिवार द्वारा व २० स्थानक पूजा का लाभ महिला परिषद ने लिया। जुलूस के बाद अब्दालपुरा स्थित औदिच्य ब्राह्मण धर्मशाला में आचार्यद्वय के प्रवचन हुए। तत्पश्चात जैन ओसवाल धर्मशाला नयापुरा में स्वामी वात्सल्य होगा।

 

Leave a reply