महाशिवरात्रि पर्व को लेकर महाकाल मंदिर में तैयारियां शुरू
Ujjain @ महाकाल मंदिर में 13 फरवरी को आ रहे शिवरात्रि महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। गर्भगृह में चांदी के रूद्र यंत्र की सफाई 1 फरवरी से की जाएगी। 3 दिन इसकी सफाई में लगेंगे। इस दौरान गर्भगृह में आम प्रवेश भी बंद रखा जाएगा।
महाकाल मंदिर के मुताबिक 1 से 4 फरवरी के बीच रुद्रयंत्र की सफाई कराई जाएगी। मंदिर के कोटितीर्थ कुंड की सफाई का कार्य जारी है। निजी एजेंसी के कर्मचारियों ने कुंड का पानी खाली कर दिया है। कर्मचारी कुंड के आसपास दीवारों व चढ़ाव पर जमी हरी काई साफ कर रहे हैं। इसकी सफाई के बाद पुताई कर इसमें नया पानी भरा जाएगा। रंगीन फव्वारे चालू किए जाएंगे। आज बुधवार से मुख्य शिखर की पुताई की जाएगी ताकि शिखर पर विद्युत रोशनी की जा सके। सभामंडप के ग्राउंड फ्लोर का कार्य भी पूरा होने को है।