सबसे लम्बे आदमी और सबसे छोटी महिला का फोटोशूट, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता जब हम घूमने जाते है, वहां पर हमारे सामने कुछ अनोखी चीज सामने आता है जिसके बारे में सोचा नहीं हो। उसे देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है कि ऐसा नजारा देखने को मिल सकता है। एक ऐसा ही वाकया पिछले दिनों मिश्र में देखने को मिला। यहां घूमने आए लोग उस समय चकित रह गए जब उनके सामने दुनिया का सबसे लम्बी आदमी और सबसे छोटी महिला एकाएक आ गए।
इन दिनों को एक साथ देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया। आपको बता दें कि तुर्की के रहने वाले सुल्तान कोसिन की लम्बाई 8 फीट 9 इंच है और भारत की ज्योति अमगे की लम्बाई 2 फीट 6 इंच है। सुल्तान कोसिन और ज्योति अमगे यहां एक विशेष फोटोशूट के लिए आए हुए थे।
एक मैगजीन के अनुसार 36 वर्षीय कोसिन और 25 वर्षीय अमगे मिश्र के गिजा शहर में एक साथ नजर आए। बताया जा रहा है कि दोनों को मिश्र में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया था।
इस विशेष फोटो शूट की खासीयत दोनों की एक साथ खड़े होकर खींचाई गई फोटो है। इस फोटो को अभी तक हजारों लोगों ने री-ट्वीट किया है। ये दोनों कई फोटो में एक साथ बैठकर मस्ती करते भी दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि कोसिन वर्ष 2009 में ही विश्व के सबसे लंबे पुरुष बने थे। वह अभी तक इतिहास के10 ऐसे लोगों में शामिल हैं जिनकी लंबाई 8 फीट या इससे ज्यादा है।
वहीं दूसरी तरफ अमगे की लंबाई किसी दो साल के बच्चे की इतनी है। वह इससे पहले बिग बॉश और अमेरिकन हॉरर स्टोरी जैसे टीवी शो में दिख चुकी हैं।
तुर्की के रहने वाले सुल्तान कोसिन की लम्बाई 8 फीट 9 इंच है।
भारत की ज्योति अमगे की लम्बाई 2 फीट 6 इंच है।
सुल्तान कोसिन और ज्योति अमगे यहां एक विशेष फोटोशूट के लिए आए हुए थे।