top header advertisement
Home - उज्जैन << विलक्षण प्रतिभा के धनी थे शेरे पंजाब अमर क्रांतिकारी लाला लाजपत राय- अग्रवाल

विलक्षण प्रतिभा के धनी थे शेरे पंजाब अमर क्रांतिकारी लाला लाजपत राय- अग्रवाल


आजादी के आंदोलन के अग्रदूत लाला लाजपतराय का जयंती महोत्सव
उज्जैन। पंजाब केशरी लाला लाजपतराय विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। आजादी के
आंदोलन में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
उक्त विचार एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में लाला लाजपत राय जयंती
महोत्सव पर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीशचंद्र अग्रवाल ने व्यक्त किये।
मीडिया प्रभारी डॉ. सचिन गोयल ने बताया कि लालाजी की जयंती महोत्सव
अग्रवाल जेसीस प्रतिवर्ष समारोह के रूप में मनाता है। कार्यक्रम की
अध्यक्षता करते हुए अग्रवाल समाज के ट्रस्टी विजय अग्रवाल ने कहा कि
ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कई मोर्चों पर संघर्ष करते हुए पंजाब नेशनल बैंक
डीएवी कॉलेज, पाकिस्तान के सबसे बड़े टीबी अस्पताल की स्थापना क्रांतिकारी
लाला लाजपत राय ने की थी। क्रांतिकारी स्मरण समिति के अभय मराठे ने कहा
कि लालाजी की हत्या का बदला भगतसिंह, राजगुरू जैसे क्रांतिकारियों ने
सांडर्स का वध करके लिया था। डॉ. गोयल ने बताया कि जयंती समारोह का
विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा लालाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया
गया। संचालन जयकिशन अग्रवाल एवं प्रतीक अग्रवाल ने किया। स्वागत भाषण
संस्था अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने दिया। प्रारंभ में वंदे मातरम गीत
शर्मिला गुप्ता, डॉ. कविता मंगलम, सीमा अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के पश्चात आभार धर्मेन्द्र अग्रवाल ने
माना। इस अवसर पर महेश मित्तल, जगदीशचंद्र गोयल, अनिल गर्ग, ट्रस्टी सचिव
प्रदीप मित्तल, रामबाबू गोयल, शैलेष मित्तल, मधुर गर्ग, मयूर अग्रवाल,
दुर्गेश विजयवर्गीय, संजय अग्रवाल, महेश जैन, हरिश मित्तल, सीमा अग्रवाल,
शकुंतला अग्रवाल, शर्मिला गुप्ता, संध्या अग्रवाल, नीलम मित्तल, रेखा
गुप्ता, पूजा अग्रवाल, रेखा गर्ग, रेखा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल आदि
उपस्थित थे। कार्यक्रम समाप्ति पर भोजन व्यवस्था अशोकसिंह, अनिल गर्ग,
जगदीशचंद्र गोयल ने की। इस अवसर पर क्रांतिकारियों के जीवन परिचय की
प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Leave a reply