घायल गाय का इलाज कराकर गौशाला भेजा
उज्जैन। लंबे समय से घाव से पीड़ित गाय का मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा पशु चिकित्सक से इलाज करवाकर गौशाला में भिजवाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के अनुसार गाय लंबे समय से घाव से पीड़ित थी और मंगलवार को पेड़ में घुसकर लहुलुहान हो गई थी। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मुरली निगम के साथ तराना के हिंदू महासभा नगर उपाध्यक्ष संदीप पवार, नगरमंत्री मोहन ठाकुर, महामंत्री लाखन मालवीय आदि ने सहयोग किया।