महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी और महानमानवतावादी थे
शहीद दिवस पर माधव कॉलेज में रखा दो मिनिट का मौन
उज्जैन। महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने अपने मन, वचन और कर्म को एकात्मकर भारतीयता के गौरव में श्रीवृध्दि की।
यह उद्गार शहीद दिवस के अवसर पर माधव महाविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने व्यक्त किये। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक प्रो. हरिसिंह कुशवाह ने भी संबोधित किया। प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गई। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया एवं आभार एनसीसी अधिकारी डॉ. दिनेश जोशी ने माना।