पुष्पा मिशन अस्पताल के सामने पत्थर बाजी , सांसद के पीए और अस्पताल के स्टाफ के बीच हुई मारपीट .
उज्जैन के बड़े अस्पताल में से एक पुष्पा मिशन अस्पताल के सामने आज उस समय हंगामा खड़ा होगया जब । विवादित जमीन पर कब्जा लेने के लिए उज्जैन सांसद के प्रतिनिधी गगन सिंह और उनके समर्थक अस्पताल के गेट पर पंहुचे और उन्होंने एक ट्राली गिट्टी मंगवा कर कब्जे की कोशिश की और इस बीच अस्पताल की नर्सो स्टाफ और सांसद के प्रतिनिधि के समर्थको के बिच पत्थर बाजी की घटना हो गयी . मोके पर पंहुची माधव नगर पुलिस और एडिशनल एस पी नीरज पाण्डेय ने बिच बचाव कर मामले को शांत करवाया दो दिन पहले पुष्पा मिशन अस्पताल प्रबन्धन ने आरोप लगाया की सांसद चिंता मानी मालवीय के प्रतिनिधि ने उनके अस्पताल के सामने जे सी बी मशीन चलवाकर रास्ता बंद कर दिया है जिस पर अस्पताल प्रबन्धन ने नर्सो के साथ मिलकर अस्पताल के बाहर धरना देकर एक ज्ञापन पुलिस को सोपा था और थाने में सांसद प्रतिनिधि के खिलाफ धमकाने का आवेदन दिया था जिस पर से गगन सिंह ने तहसीलदार के सामने जमीन पर मालिकाना हक के दस्तावेज प्रस्तुत किये थे . जांच में पाया गया था की जमीन के मालिक गगन सिंह के पिता ही है . लेकिन करीब 30 वर्षो से अधिक समय से अस्पताल का कब्ज़ा है इस पर जमीन के मालिकाना हुक के दस्तावेज लेकर गगन सिंह अपने सर्थ्को के साथ पुष्पा मिशन अस्पताल पंहुचे जन्हा पहले तो अस्पताल प्रशासन ने डम्पर को रोकने की कोशिश की लेकिन उस से पहले नर्सो और सांसद प्रतिनिधि के समर्थक के बीच पत्थर बाजी हो गयी , मामला बिगड़ते देख पुलिस ने बिच बचाव कर मामला शांत करवाया , लेकिन इस पुरे मामले में सांसद प्रतिनधि की गलती भी दिखाई देती है . अगर जमीन का मालिकाना हक़ उन्हें बताया गया है तो वे क्यों अधिकारियो के साथ कब्जा लेने के लिए नहीं आये थे क्यों अपने समर्थको के साथ आये . फिलहाल पुलिस ने किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है पुलिस का कहना है की दोनों पक्षों को थाने पर बुलवाकर आगे की कार्यवाही की जायेगी