top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीद दिवस बताए मद्यपान के दुष्परिणाम

शहीद दिवस बताए मद्यपान के दुष्परिणाम


उज्जैन। अवंतिका सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ग्राम पीपल्याराधो स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य स्मृति में शहीद दिवस मनाया गया। संस्था द्वारा मद्य निषेध विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मद्यपान करने से पारिवारिक विघटन, शारीरिक दुर्बलता एवं सामाजिक बहिष्कार जैसे दुष्परिणामों की विस्तार पूर्वक चर्चा की।
कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था सचिव प्रखर पांडेय द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय प्रभारी हरिलाल सोनिया, जनशिक्षक मोहनसिंह परमार, इंदिरा मरमट एवं यासमीन परवीन द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रखर पांडेय ने गांधीजी का भारत की स्वतंत्रता में योगदान एवं उनके सिध्दांतों अस्पृश्यता, समानता एवं मद्य निषेध पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष करूणा, धर्मेन्द्र भारती, लखन मालवीय, मनीष जोशी, शकुंतला डोंगर, यास्मिन मलिक आदि उपस्थित थे।

Leave a reply