top header advertisement
Home - व्यापार << बजट से पहले बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक नीचे

बजट से पहले बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक नीचे



मुंबई। आर्थिक सर्वे पेश होने के बाद और बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट नजर आई है। मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 200 अंक की कमजोरी के साथ 36089 और निफ्टी 73 अंक गिरकर 11057 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इससे पहले भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले। सेंसेक्स 92 अंक की कमजोरी के साथ 36171 के स्तर पर और निफ्टी 42 अंक की कमजोरी के साथ 11089 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.44 फीसद और स्मॉलकैप में 0.79 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।

फेड की बैठक से पहले वैश्विक बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 1.07 फीसद की कमजोरी के साथ 23375 के स्तर, चीन का शांघाई 0.74 फीसद की कमजोरी के साथ 3497 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.04 फीसद की कमजोरी के साथ 32623 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.41 फीसद की कमजोरी के साथ 2587 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.67 फीसद की कमजोरी के साथ 26439 के स्तर पर, एसएंडपी 500 0.67 फीसद की कमजोरी के साथ 2853 के स्तर पर और नैस्डैक 0.52 फीसद की कमजोरी के साथ 7466 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (0.49 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.57 फीसद), एफएमसीजी (0.32 फीसद), आईटी (0.54 फीसद), मेटल (0.80 फीसद), फार्मा (0.54 फीसद) और रियल्टी (0.39 फीसद) में गिरावट देखने को मिल रही है।

कोल इंडिया टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 15 हरे निशान में, 34 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, गेल, हीरो मोटोकॉर्प और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट कोल इंडिया, जील, एशियन पेंट, आइशर मोटर्स और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में है।

Leave a reply