कलेक्टर ने की व्हीलचेयर गिफ्ट
उज्जैन। जिलाधीश संकेत भोंडवे द्वारा पत्रकार जगदीश परमार के दिव्यांग पुत्र अनिमेष परमार को व्हीलचेयर गिफ्ट की। साथ ही अनिमेष को मिठाई के साथ चंदन की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति रखने वाले जिलाधीश संकेत भोंडवे ने अनिमेष परमार की दिव्यांग कोटे की पेंशन भी प्रारंभ की।