top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय स्कूल में वाटर कूलर भेंट

शासकीय स्कूल में वाटर कूलर भेंट


उज्जैन। नवकार सेवा संस्थान के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्वर्गीय राजीव पिपलिया की स्मृति में सरोज शांति राजीव मानक ट्रस्ट द्वारा शीतल जल का वाटर कूलर भेट किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी, अध्यक्ष श्वेता चोपड़ा, सचिव प्रिया नांदेचा, सरिता रत्नबोरा, अंजू सुराणा, मोना जैन, आशा पालरेचा, सारिका मारू, अनीता मेहता, कुसुम तरवेचा, सीमा जैन, भारती चोपड़ा, प्रमिला चोपड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a reply