top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों ने फैंसी ड्रेस, डांस, देशभक्ति गीतों पर दी प्रस्तुतियां

बच्चों ने फैंसी ड्रेस, डांस, देशभक्ति गीतों पर दी प्रस्तुतियां


उज्जैन। केजी से लेकर 10 वीं तक के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक
प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। लगभग 6 घंटे चले सांस्कृति आयोजन
में बच्चों ने फेंसी ड्रेस, डांस, देशभक्ति गीतों सहित विभिन्न
प्रस्तुतियां दी।
सरस्वती आराधना और राष्ट्रीय गीत से शुरू हुए इस कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि मप्र फार्मेसी कांन्सील के अध्यक्ष ओम जैन, निगम सभापति सोनू
गेहलोत थे, जबकि विशिष्ठ अतिथियों में अभिभाषक विजय पटेल, रितेश सोनी और
राजेंद्र शर्मा थे। स्कूल संचालक प्रो. दिनेश भट्ट और वर्षा भट्ट ने
बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिकात्सव का आयोजन यंग हेराल्ड
कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के सभी
प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यक्रम
की पूरी तैयारी स्कूल मैनेजर हरीश रघुवंशी द्वारा की गई थी। कार्यक्रम की
शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन और
सरस्वती आराधना तथा राष्ट्रीय गीत के साथ हुई। आयोजन में शामिल स्कूली
बच्चों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह आगामी दिनों में प्रदान किए
जाएंगे।

Leave a reply