दिन में कम हुई ठंड, लेकिन रात और सुबह असर ज्यादा
Ujjain @ हवा की गति कमजोर पड़ने के बाद अब दिन में ठंड का असर काफी कम हो चुका है। हालांकि रात में अभी भी तापमान कम होने से ठंड बनी हुई है। दिनभर मात्र 4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है। हवा की रफ्तार कम होने के कारण दिन में उमस बढ़ गई। 24 घंटों में दिन का तापमान 29.5 डिग्री पर स्थिर रहा।