महाकाल में 13 फरवरी को मनेगी महाशिवरात्रि, 14 को दिन में होगी भस्माती
Ujjain @ महाकाल मंदिर में शिवरात्रि 13 फरवरी को मनेगी, लेकिन देशभर में श्रद्धालु शिवरात्रि 14 फरवरी को मनाएंगे। ऐसा इसलिए होगा कि देश के अधिकांश प्रमुख पंचांगों एवं कैलेंडरों में शिवरात्रि महापर्व 14 तारीख को बताया है जबकि ग्वालियर में यह 13 फरवरी को है। महाकाल मंदिर में पुराने समय से ग्वालियर पंचांग की तारीख अनुसार तीज-त्योहार मनाने की परंपरा है।
तारीख के असमंजस को दूर करने के लिए ही प्रशासक अवधेश शर्मा ने पंडे-पुजारियों की बैठक बुलाई। जिसमें पुजारियों ने इस बारे में जानकारी दी। वहीं मंदिर का पंचांग निकालने का सुझाव दिया जिस पर पुजारी बोले-यहां ग्वालियर पंचांग ही लागू है। पंडे-पुजारियों के सुझाव पर जल्द ही मंदिर द्वारा ग्वालियर पंचांग के वार्षिक तीज-त्योहार की तारीख अनुसार कैलेंडर निकाला जाएगा। बैठक में बताया कि शिवरात्रि 13 फरवरी को मनेगी। 14 फरवरी को दिन में 12 बजे भस्मारती होगी व 17 फरवरी को पंच मुघौटे के दर्शन कराए जाएंगे।