उज्जैन आंनद विभाग प्रदेश में अव्वल
उज्जैन। मध्य प्रदेश के समस्त जिलो में उज्जैन आनंद विभाग समस्त आनंदमयी
गतिविधियों में अव्वल रहा है। प्रदेश में अव्वल रहने पर राष्ट्रीय
त्यौहार गणतंत्र दिवस के मुख्य परेड समारोह में ऊर्जामंत्री पारस जैन,
जिलाधीश संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने स्वामी मुस्कराके
शैलेन्द्र व्यास एवं टीम आनंद को सम्मानित किया।
जिला कलेक्टर संकेत भोंडवे ने उज्जैन जिले की आनंदक गतिविधियों के प्रचार
एवं विस्तार हेतु जिले का नोडल अधिकारी स्वामी मुस्कुराके शैलेन्द्र
व्यास को नियुक्त किया। टीम आनंद में पी एल डाबरे (जिला पंचायत),
राजेंद्र गुप्त (अधीक्षक--वेधशाला), शैलेंद्र डाबी (अधीक्षक--तारा मंडल)
चयनित किये गये। विभिन्न तहसीलों, शासकीय कार्यालयों में आंनद विभाग की
कई कार्यशालायें, अल्प विराम, आंनदमयी क्रियाओं का आयोजन लगातार किया
गया।