भारतीय ज्ञानपीठ माधवनगर में 30 जनवरी को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
उज्जैन। महात्मा गांधी की पुण्य तिथि (विश्व शांति दिवस) के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भारतीय ज्ञानपीठ माधवनगर रेल्वे स्टेशन के सम्मुख, उज्जैन में प्रातः 09ः00 बजे किया जा रहा है। इस अवसर पर पद्मभूषण डॉ. शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ स्मृति में पंचदश अखिल भारतीय सद्भावना व्याख्यानमाला में राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं द्वारा उद्बोधित व्याख्यानों के संकलन के रूप में सद्भावना स्मारिका 2017 का विमोचन किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. आनन्दषंकर व्यास जी करेंगे। कार्यक्रम के श्री मुख्य वक्ता शासकीय आर्ट्स एवं कामर्सं कॉलेज, इन्दौर के प्रोफेसर एवं राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय जैन, विशिष्ट अतिथि सिंहस्थ प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में इन्दौर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री मुकुन्द कुलकर्णी उपस्थित होंगे। स्मारिका की समीक्षा वरिष्ठ साहित्यकार श्री परमानन्द जी शर्मा करेंगे।
इस गरिमामय प्रसंग पर आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।