भारतीय उ.मा.विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा संवाद
उज्जैन। भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में धैर्य रखना, लक्ष्य निर्धारित करना, स्वावलंबी बनना एवं समय का प्रबंधन करना, यही सफलता का मूल मंत्र है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालयीन शिक्षिका श्रीमती अर्पणा निरगुडकर ने किया एवं स्वागत श्री मोहसीन खान एवं श्री कुलदीप कुशवाह ने किया एवं आभार विद्यालयीन निदेशिका डॉ. तनुजा कदरे ने किया। विशेष रूप से प्राचार्य श्रीमती मीना नागर एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
यह जानकारी शिक्षिका उज्जवला सांखरे ने दी।