नेत्र परीक्षण कर 600 लोगों को किये चश्मे वितरित, 19 लोगों ने किया रक्तदान
उज्जैन @ इंदौर गेट स्थित गदा पुलिया पर आयोजित नेत्र परीक्षण एवं रक्तदान शिविर में करीब 800 लोगों ने परीक्षण करवाया इनमें से 600 लोगों के नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्में वितरित किये। वहीं 19 लोगों ने रक्तदान किया।
सावन यादव के अनुसार स्व. बाबूलालजी यादव की स्मृति में आयोजित उक्त शिविर में जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिति शर्मा ने अपनी सेवायें प्रदान की। इनके सहयोगी डॉ. एन.के. शर्मा ने नेत्र परीक्षण कर 600 मरीजों को अपने आंखों के नंबर प्रदाय किये व 600 चश्मे वितरीत किए गए। इस शिविर में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा को लक्ष्य रखते हुए सावन यादव ने रक्तदान व नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न कराया। इस शिविर में वार्डवासियों सहित अन्य वार्डों के लोगों ने इसका लाभ लिया। अध्यक्षता करते हुए महंत भगवानदास ने कहा कि अपने पूर्वजों की स्मृति में इस प्रकार के आयोजन कर युवाओं को यादव ने एक मार्गदर्शन दिया है। इस तरह के शिविर क्षेत्र के लिए व नगर के लिए एक प्रेरणा होते हैं। इस आयोजन में गोपाल यादव, लोकेश दादा, अजय यादव, उमेश यादव, राकेश यादव, संतोष खत्री, आकाश राठौर, अजय राठौर, शम्मी राठौर, हरीश शर्मा, संजय बौरासी, अरूण खत्री, पवन यादव, अभिमन्यु यादव, सोनू यादव, गोलू यादव, शिवम यादव, अभिषेक यादव, रवि यादव, पवन शाह, दारा खान आदि उपस्थित थे।