पांचाल समाज ने भगवान विश्वकर्मा की जयंति मनाई
Ujjain @ पांचाल समाज ने आज विश्वकर्मा जयंती पर सुबह कार्तिक चौक मंदिर स्थित विश्वकर्मा प्रतिमा का पूजन अभिषेक किया। विशेष साज सृंगार के साथ महिलाओं ने भजन व मंगल गीत गाये। इधर उत्साहपूर्वक जुलूस की तैयारी भी जारी थी।
पांचाल समाज के अध्यक्ष जगदीश पांचाल, आयोजन समिति अध्यक्ष अनिल पांचाल, सचिव चंद्रशेखर देवड़ा, कोषाध्यक्ष ओम शर्मा, युवा संगठन अध्यक्ष राम पांचाल, प्रदीप पांचाल, ओम पांचाल, जगदीश पांचाल बडऩगर सहित महिला मंडल की श्यामाबहन, रूक्मणी बहन, जया बहन, भागवंती बहन, मंगला बहन सहित बड़ी संख्या में पांचाल विश्वकर्मा समाज के लोग पूजन अर्चन में शामिल हुए। वहीं भगवान का जुलूस रामघाट से शुरू होकर गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, ढाबारोड़ होता हुआ पुन: कार्तिक चौक मंदिर पहुंचेगा जहां शाम को समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान करने के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। महाआरती के पश्चात भंडारा प्रसादी के आयोजन रखे गये हैं।