top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्षिकोत्सव में बेटी बचाओं एकता व स्वच्छता का संदेश

वार्षिकोत्सव में बेटी बचाओं एकता व स्वच्छता का संदेश


शैल पब्लिक स्कूल के चतुर्थ वार्षिक वार्षिकोत्सव में नन्हें नन्हें विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं , स्वच्छता , एकता एवं राष्ट्रीयता का संदेश देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री हीरालालजी त्रिवेदी राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि विर्थी देश का भविष्य है। इन्हें शिक्षित  करने  के साथ  नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की शिक्षा देना भी आवश्यक है। श्री त्रिवेदी ने भविष्य भविष्य में कृषक  परिवार के लोगों को कृषि कार्य के प्रशिक्षण की नवीन  सौगात की बात रखी  कि आज खेती में लागत कम करने तथा मार्केटिंग को देखते हुए फसल लेने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अतिथि श्री संदीप राजपा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन ने इस अवसर पर  कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सामान्य शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा की भी आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को नवीन तकनीक के साथ शिक्षा देने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में बीएम कॉलेज इंदौर के संचालक श्री राकेश शर्मा, अक्षत इंटरनेशनल के संचालक श्री आनंद पंड्या एंव लोटस  इंटरनेशनल स्कूल के श्री जितेन्द्र सिंह राजावत भी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर 2016-17 में विद्यार्थियों  को महात्मा गाँधी राष्ट्रभाषा प्रचार संस्था पुणे द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परीक्षा में संस्था से कक्षा 10 वीं के छात्र यश पाटीदार को उज्जैन संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । कक्षा 10 वी बोर्ड में विशेष योग्यता में आने वाले मुस्कान सिंह बैस विशाखा पटेल किशन नितिन पांचाल एवं सुनील रावल को भी समानित किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था  प्राचार्य श्रीमती राजलक्ष्मी नायर एवं संस्था निर्देशक शैलेष त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक एवं छात्र छात्राएं सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मुस्कान सिंह बैस एवं दिव्यांशी रावत ने किया । एवं आभार प्रदर्शन  वरिष्ठ प्राचार्य डॉ. अक्षय कुमार आचार्य ने किया।

Leave a reply